बक्सर में नाले में पड़ा मिला नशेड़ी युवक का शव, 24 घंटे पहले घर से हुआ था गायब
- परिवार ने पहले नशा मुक्ति केन्द्र में कराया था इलाज, बावजूद नहीं छूटी थी लत
- नशे की गिरफ्त में है बक्सर, छह महीने के अंदर चार की हो चुकी है मौत
केटी न्यूज/बक्सर
मंगलवार को बक्सर नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले में नाले में एक युवक का शव बरामद हुआ। उसका शव पुराने सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पीछे बह रहे नाले में पड़ा था। शव से दुर्गंध आने के बाद आस पास के लोगों की नजर उस पर पड़ी। तब पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घंटो बाद पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान खलासी मोहल्ले के मो जावेद के 20 वर्षीय पुत्र सद्दाम के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि उसे मादक पदार्थों की
लत लत गई थी। तीन चार महीना पहले नशा मुक्ति केन्द्र में उसका इलाज भी करवाया गया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद से ही वह फिर से नशे का सेवन करने लगा था। उसके इस लत से पूरा परिवार भी परेशान था। लेकिन मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे।
सोमवार से ही था गायब
परिजनों की मानें तो वह सोमवार की सुबह ही घर से निकला था। रात में भी लौटकर नहीं आया। परिजन अभी उसकी खोजबीन ही कर रहे थे कि किसी ने सिविल लाईन के नाले में एक युवक के शव मिलने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे तथा शव की पहचान सद्दाम के रूप में कर विलख कर रोने लगे।
कही नशे की गिरफ्त में तो नहीं आ गया है बक्सर
सद्दाम की मौत के बाद अब लोगों में खुलकर इस बात की चर्चा होने लगी है कि बक्सर शहर मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन करने वालों की चपेट में आ गया है। पिछले छह महीने में सद्दाम समेत कुल चार युवकों की मौत मादक पदार्थ के सेवन के कारण हुई है। इनमें एक युवक के शव के पास से नशे के इंजेक्शन भी बरामद हुए थे। बता दें कि इसके पहले नगर के ज्योति प्रकाश चौक के पास सावन नामक युवक की मौत नशे के ओवर डोज के कारण हुई थी।
वही अंबेडकर चौक तथा पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के समीप से भी अलग अलग युवकों का शव बरामद हुआ था। जिनकी मौत भी अत्यधिक नशा सेवन के कारण होने की बात कही गई थी। इसके अलावे बक्सर में पिछले छह महीने के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार किए गए है। जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि बक्सर में मादक पदार्थों का धंधा फल फूल रहा है।
क्या कहते है थानाध्यक्ष
सिविल लाइन इलाके में नाले से एक युवक का शव बरामद किया गया है। वह खलासी मोहल्ले का रहने वाला है। प्रथम दृष्टया नशे की लत के कारण उसकी मौत हुई है।