दुघर्टना या आत्महत्या! उपकारी ब्रह्म बाबा के समीप रेलवे ट्रैक पर मिला जिजा-साली का शव
- जीआरपी ने परिजनों को सूचना दे कराया पोस्टमार्टम
- दुर्घटना या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/बक्सर
दानापुर-पंडित दिनदयाल उपध्याय रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह डु़मरांव व बक्सर के बीच स्थित उपकारी ब्रह्म बाबा के समीप दो शव मिला। जिसके बाद आसपस के इलाकों में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। इस बीच ग्रामीणों ने मामले की सूचना जीआरपी को दी। जिसके बाद जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने लगे। जीआरपी को पास में खड़ी उनकी बाइक भी मिली।
इस बीच, मौके पर युवक की जेब से मिले कागजातों के अनुसार मालूम चला कि मृत युवक भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत केश्वपुर निवासी महेंद्र सिंह का बेटा रविशंकर कुमार सिंह हैं। वहीं, म़ृत युवती भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लसाढ़ी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह की बेटी सोनाली कुमारी हैं। जिसके बाद जीआरपी ने संबंधित थानों में मामले की सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर, घटना के संबंध में जीआरपी प्रभारी अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि मृतकों के परिजनों के अनुसार दोनों रिश्ते में जीजा-साली थे। दोनों अपकारी ब्रह्म बाबा दर्शन के लिए आए थे। जहां ट्रैक पार के दौरान हादसा हुआ है। बताया कि परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया।
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दोनों को सुबह में बाइक आता देखा गया था। उन्होंने बताया कि उपकारी ब्रह्म बाबा के पास लोग दर्शन के लिए आते हैं। रेलवे ट्रैक होने के कारण लोगों को ट्रैक पार करके आना पड़ता है। इसलिए लोगों ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच थोड़ी देर में ट्रैक के पास उनका सिर कटा शव बरामद किया गया। अब, जीआरपी पुलिस की जांच से ही पता चलेगा कि मामला दुर्घटना का है या फिर आत्महत्या!