लाखनडिहरा के समीप पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत, दो किशोर जख्मी
शनिवार की देर रात डुमरेजनी मेला से लौटते समय लाखनडिहरा हाई स्कूल के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 11 बजे उस समय हुआ जब तीनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे और सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गए।

-- शनिवार देर रात की है घटना, डुमरेजनी मेला देख लौट रहे थे अमथुआं
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार की देर रात डुमरेजनी मेला से लौटते समय लाखनडिहरा हाई स्कूल के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 11 बजे उस समय हुआ जब तीनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे और सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गए।
मृतक की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अमथुआं गांव निवासी 22 वर्षीय प्रदीप कुमार, पिता कपिल यादव के रूप में हुई है। वहीं घायल किशोरों में 16 वर्षीय सर्वजीत कुमार, पिता मनजीत यादव, और 15 वर्षीय नीतीश कुमार, पिता लालबाबू यादव शामिल हैं। दोनों घायल भी अमथुआं गांव के ही रहने वाले हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदीप और दोनों किशोर शनिवार की रात डुमरेजनी मेला घूमने के बाद बाइक से गांव लौट रहे थे। लाखनडिहरा हाई स्कूल के समीप अचानक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सर्वजीत और नीतीश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और शव को अपने साथ ले गए।
इस दर्दनाक हादसे से अमथुआं गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार, प्रदीप अपने परिवार का सहारा था और मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था। वहीं, घायल किशोर गांव के ही एक विद्यालय में पढ़ाई करते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखनडिहरा हाई स्कूल के पास सड़क किनारे पेड़ों की वजह से अंधेरा पसरा रहता है और कई बार यहां हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस स्थान पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।