खेत की पटवन के दौरान ठंड की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान हुई मौत
- सिमरी रामोपट्टी गांव की है घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में कराया पोस्टमॉर्टम
केटी न्यूज/सिमरी
मंगलवार की रात सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय रामोपट्टी गांव में ठंड से एक युवक के मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक 40 वर्षीय चंद्रदीप राम गेहूं के खेत में पटवन करने गया था। इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी तथा वह खेत में ही निढाल हो गिर गया।
आनन फानन में उसे सिमरी सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी उसकी बिगड़ती हालत को देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया था।
पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि ठंड की वजह से उसकी मौत हुई है। जबकि सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जबकि मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय ने इस घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग किया है।