सिर्फ स्लोगन तक नहीं सिमटे बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं - डीडीसी

सिर्फ स्लोगन तक नहीं सिमटे बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं - डीडीसी

- डीडीसी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का किया उद्घाटन  

- जिलेभर में उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस, ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम

केटी न्यूज/बक्सर

समाज व देश के लिए बेटियों की पढ़ाई काफी महत्वपूर्ण है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं सिर्फ स्लोगन तक ही नहीं सिमटना चाहिए बल्कि इसे धरातल पर उतारना आज की जरूरत है। उक्त बातें बक्सर के उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में कही।

वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बालिकाओं को पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी जिला के मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया गया।

जिसमें 50 बालिकाओं ने भाग लिया। इसके बाद बालिकाओं के द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। मौके पर आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, जिला समन्वयक आईसीडीएस एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।