मुहर्रम पर्व को लेकर डुमरांव में निकला फ्लैग मार्च, एसडीओ व डीएसपी ने किया नेतृत्व
डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद है। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को डुमरांव नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क व मुस्तैद है। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को डुमरांव नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।
फ्लैग मार्च डुमरांव थाना परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजनों से संवाद भी किया और उन्हें शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व डुमरांव समेत पूरे अनुमंडल क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। वहीं डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने फ्लैग मार्च के दौरान कहा कि पर्व के दौरान कोई भी अफवाह न फैलाएं और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतें। यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि अमन-चौन और सामाजिक एकता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।