निविदा को लेकर दो संवेदक हुए आमने-सामने, बुलाना पड़ा प्रशासन
नगर परिषद में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार के दिन नप कार्यालय परिसर में पूरे दिन गहमा-गहमी चलती रही। इतना ही नहीं सफाई निविदा को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसे देखते हुए ईओ मनीष कुमार ने प्रशासन को खबर किया। कुछ ही देर के बाद पुलिस पहुंच स्थिति को संभालते हुए सभी को परिसर से बाहर कर कर दिया। विदित हो की सफाई एनजीओ का कार्य विस्तार देकर चलाया जा रहा था
नगर में वर्तमान सफाई एनजीओ का कार्यकाल हो गया था समाप्त, किया गया था विस्तार
केटी न्यूज, डुमरांव।
नगर परिषद में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। शुक्रवार के दिन नप कार्यालय परिसर में पूरे दिन गहमा-गहमी चलती रही। इतना ही नहीं सफाई निविदा को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसे देखते हुए ईओ मनीष कुमार ने प्रशासन को खबर किया। कुछ ही देर के बाद पुलिस पहुंच स्थिति को संभालते हुए सभी को परिसर से बाहर कर कर दिया। विदित हो की सफाई एनजीओ का कार्य विस्तार देकर चलाया जा रहा था। इस पर कई वार्ड पार्षदों ने चेयरमैन सुनीता गुप्ता और ईओ मनीष कुमार को आवेदन देकर नया सफाई के लिये नया निविदा निकालने की बात कही थी। निविदा को लेकर ईओ और चेयरमैन में अलग-अलग राय बनी हुई है, जिससे इसमें विलंब हो रहा था। इधर दोनों पर एनजीओ बहाल करने पर दबाव बढ़ता जा रहा था।
इस संबंध में एनजीओ और चेयरमैन की अलग-अलग राय दिख रही है। ईओ ने बताया की मैं किसी के दबाव में काम करने वाला नहीं हूं, जो सही होगा, वही करूंगा। मेरे द्वारा जेम पोर्टल पर निविदा निकाली गई है, जिसका अंतिम दिन 28 दिसंबर 2024 है। ईओ द्वारा जेम पोर्टल पर निकाले गए निविदा का गलत बताते हुए शीघ्र नया निविदा निकाले जाने की बात कही गई। वहीं जब ईओ मनीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की निविदा एक दम सही निकाला गया है। निविदा में जो नियम और शर्ते रखी गई है, उसका पालन करना हर किसी को कराना होगा। निविदा की गहराई से जांच होगी। किसी प्रकार की गलती पाए जाने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा की बहुत से ऐसे कागजात डाले जाने पर उसकी सूक्ष्मा से जांच होने पर दूसरे का निकल जाता है, लिहाजा ऐसा नहीं होगा। इस संबंध में चेयरमैन सुनीता गुप्ता का कहना है कि जो भी निविदा निकलेगा जो सही होगा उसी पर विचार होगा। निविदा में किसी के साथ कोई समझौते का सवाल ही नहीं है। इस पर हर किसी की नजर है। नगर परिसर में आज जो कुछ भी हुआ इसकी चर्चा शहर में काफी है। लोगों को यह भी कहते हुए सुना गया कि कमीशन को लेकर यह खेला चल रहा है।