संजय सिन्हा बने डुमरांव के नये थानाध्यक्ष, कनिष्का तिवारी को मिला वासुदेवा थाने की कमान

जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से एसपी शुभम आर्य ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस क्रम में जिले में कार्यरत कुल 10 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे त्वरित प्रभाव से अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान करें।

संजय सिन्हा बने डुमरांव के नये थानाध्यक्ष, कनिष्का तिवारी को मिला वासुदेवा थाने की कमान

-- बक्सर पुलिस प्रशासन में फेरबदल, 10 पुलिस अधिकारियों का एसपी ने किया तबादला

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से एसपी शुभम आर्य ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस क्रम में जिले में कार्यरत कुल 10 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे त्वरित प्रभाव से अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान करें।

जारी आदेश के मुताबिक, पु निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा को स्पीडी ट्रायल कोषांग से स्थानांतरित कर डुमरांव थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस केंद्र में तैनात पु.अ.नि. ज्योति कुमारी को सिमरी थाने की कमान सौंपी गई है।

इसी तरह, पुअनि अभय शंकर सिंह को पुलिस केंद्र से स्थानांतरित कर बगेनगोला थाना भेजा गया है। औद्योगिक क्षेत्र थाना में पदस्थापित एएसआई योगेन्द्र कुमार को नैनीजोर थाना, तथा सिमरी थाना की प्रभारी रहीं एएसआई चुनमुन कुमारी को अब तिलक राय के हाता थाना की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य तबादलों में ब्रह्मपुर थाना से एएसआई अमरेश कुमार को चक्की थाना, पुलिस केंद्र से एएसआई रितेश कुमार दूबे को धनसोई थाना और चक्की थाना के प्रभारी एएसआई संजय पासवान को राजपुर थाना भेजा गया है।

इसके अलावा महिला थाना और वासुदेवा थाना के प्रभार में भी अदला-बदली की गई है। महिला थाना की प्रभारी रहीं पु.अ.नि. कनिष्का तिवारी को वासुदेवा थाना भेजा गया है, जबकि वासुदेवा थाना की प्रभारी एएसआई मधुबाला भारती को अब महिला थाना का प्रभार सौंपा गया है।

इस फेरबदल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया और कार्य क्षमता के संतुलन के तहत लिया हुआ कदम बताया है। साथ ही यह अपेक्षा जताई गई है कि सभी अधिकारी नई जगहों पर कार्यभार संभालकर शांति, कानून-व्यवस्था और जनहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन तत्परता से करेंगे।