नया थाना से लेकर लालाटोली रोड मोड़ तक नाली के पानी का बहाव अवरूद्ध
नगर परिषद डुमरांव शहर में ही नालियों की सफाई में केवल कोरम पूरा कर ही रहा है, बनाने में भी वही हाल है। नया थाना मोड़ से पुराना थाना रोड के बायी तरफ से गुजर रही नाली के पानी का बहाव सालों से अवरूद्ध है। इस नाली से जुड़े लोगों का कहना है कि नाली गंदगी से पूरी तरह से भर गई है,

केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद डुमरांव शहर में ही नालियों की सफाई में केवल कोरम पूरा कर ही रहा है, बनाने में भी वही हाल है। नया थाना मोड़ से पुराना थाना रोड के बायी तरफ से गुजर रही नाली के पानी का बहाव सालों से अवरूद्ध है। इस नाली से जुड़े लोगों का कहना है कि नाली गंदगी से पूरी तरह से भर गई है,
जिससे दुर्गंध निकलते रहता है। दिन तो किसी तरह से कट जाता है, लेकिन रात्रि में इसके दुर्गंध से सोना मुश्किल हो जाता है। लोगों में डर बना रहता है कि कहीं बीमारी नहीं फैल जाए। लोगों का कहना है कि इसकी सफाई और नाली के पानी बहाव के लिये इसे दूसरे नाली से जोड़ा जाए या इसे बढ़ाकर इसे सुनिश्चित किया जाए।