नवाडीह में आपसी विवाद में गहराया तनाव, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

नवाडीह में आपसी विवाद में गहराया तनाव, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

\केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव में दो गुटों के आपसी विवाद में मामला गहरा गया है। इस मामले में एक पक्ष के नावानगर प्रमुख अंकित यदुवंशी ने दूसरे पक्ष पर जान मारने की नियत से फायरिंग करने तथा पांच लाख रूपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगा चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। अंकित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि नवाडीह उसके बुआ का घर है। जहां से लौटने के दौरान नामजदों ने दो बाइक से उसका पीछा किया तथा हवाई फायरिंग भी किया और पांच लाख रूपए रंगदारी की मांग की। जबकि दूसरे पक्ष के शशिकांत यादव ने भी अंकित यादव, मुलायम यादव समेत चार लोगों पर मारपीट करने, रूपए व चेन छिनने आदि का गंभीर आरोप लगाया है। दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वैसे इस घटना के बाद दोनों पक्षों में गुटीय तनाव चरम पर पहुंच गया है।