बिजली लाइनों की सुरक्षा को लेकर विभाग सख्त, डुमरांव में चला विशेष छंटनी अभियान
डुमरांव के नया भोजपुर प्रशाखा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाए रखने की दिशा में विद्युत विभाग ने अहम कदम उठाया है। संभावित दुर्घटनाओं और आगजनी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से विद्युत लाइनों के आसपास फैली हरे पेड़ों की टहनियों की छंटनी का विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान उन स्थानों पर केंद्रित रहा, जहां विद्युत तारों से पेड़ों की टहनियां सटने या घर्षण की स्थिति बनी हुई थी।
-- नया भोजपुर प्रशाखा क्षेत्र में हरे पेड़ों की टहनियों की कटाई, आगजनी और शॉर्ट सर्किट की आशंका को किया गया कम
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के नया भोजपुर प्रशाखा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाए रखने की दिशा में विद्युत विभाग ने अहम कदम उठाया है। संभावित दुर्घटनाओं और आगजनी की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से विद्युत लाइनों के आसपास फैली हरे पेड़ों की टहनियों की छंटनी का विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान उन स्थानों पर केंद्रित रहा, जहां विद्युत तारों से पेड़ों की टहनियां सटने या घर्षण की स्थिति बनी हुई थी।इस अभियान का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने किया।

उनके नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने पुराना भोजपुर चौक सहित कई संवेदनशील इलाकों में पहुंचकर लाइनों के आसपास फैली टहनियों की कटाई की। विभाग के अनुसार, बरसात के मौसम, तेज हवा और आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों की शाखाएं अक्सर तारों से टकरा जाती हैं, जिससे शॉर्ट सर्किट, चिंगारी निकलने या आग लगने जैसी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं। पूर्व में ऐसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह एहतियाती कार्रवाई की गई।छंटनी कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया।

कार्य के समय संबंधित क्षेत्रों में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद रखा गया, ताकि कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कार्य पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति को पुनः बहाल कर दिया गया, जिससे उपभोक्ताओं को अधिक परेशानी न हो।कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग का यह अभियान केवल एक बार की कार्रवाई नहीं है, बल्कि नियमित रखरखाव योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ-साथ उपभोक्ताओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इसी उद्देश्य से समय-समय पर विद्युत लाइनों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाते रहेंगे।उन्होंने आम उपभोक्ताओं से भी सहयोग की अपील की है। यदि कहीं भी विद्युत तारों के आसपास पेड़ों की टहनियां फैली हुई दिखाई दें या किसी प्रकार का खतरा महसूस हो, तो इसकी सूचना तुरंत विद्युत विभाग को दें। विभाग ऐसी सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करेगा। इस अभियान से क्षेत्र में विद्युत सुरक्षा को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है और भविष्य में होने वाली अप्रिय घटनाओं की आशंका भी काफी हद तक कम हुई है।
