ब्रह्मपुर चौरसता में विकास की रफ्तार तेज, सड़क चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था को नई दिशा

ब्रह्मपुर नगर पंचायत क्षेत्र के चौरस्ता पर वर्षों से चली आ रही यातायात और अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रशासन ने अब विकासोन्मुखी कदम उठाया है। हाल ही में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद खाली कराई गई भूमि को दोबारा कब्जे से बचाने के उद्देश्य से सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया है। इस पहल को स्थानीय लोग केवल अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई नहीं, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में अहम कदम मान रहे हैं।

ब्रह्मपुर चौरसता में विकास की रफ्तार तेज, सड़क चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था को नई दिशा

-- अतिक्रमण हटने के बाद स्थायी समाधान की पहल, बाजार क्षेत्र में जाम से मिलेगी राहत

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर नगर पंचायत क्षेत्र के चौरस्ता पर वर्षों से चली आ रही यातायात और अतिक्रमण की समस्या को लेकर प्रशासन ने अब विकासोन्मुखी कदम उठाया है। हाल ही में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद खाली कराई गई भूमि को दोबारा कब्जे से बचाने के उद्देश्य से सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया है। इस पहल को स्थानीय लोग केवल अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई नहीं, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में अहम कदम मान रहे हैं।चौरस्ता ब्रह्मपुर का एक प्रमुख व्यावसायिक और आवागमन केंद्र है, जहां बाजार, ठेला-खोमचा और वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी।

संकरी सड़क और अतिक्रमण के चलते पैदल यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। ऐसे में नगर प्रशासन द्वारा सड़क चौड़ीकरण का निर्णय आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसपी वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के बाद यदि स्थल को यथावत छोड़ दिया जाता, तो कुछ ही समय में फिर से कब्जा हो जाने की आशंका थी।इसी को ध्यान में रखते हुए तुरंत सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कराया गया है, ताकि सार्वजनिक भूमि का स्थायी उपयोग सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि यह कदम केवल यातायात सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य में नगर के सुव्यवस्थित विकास की नींव भी रखेगा।गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से जारी रहा, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग भी जुटते रहे। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क चौड़ी होने से ग्राहकों की आवाजाही आसान होगी और व्यवसाय पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। वहीं राहगीरों और वाहन चालकों ने उम्मीद जताई कि अब चौरसता पर घंटों लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

नगरवासियों का मानना है कि यदि इसी तरह प्रशासन लगातार निगरानी रखे और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखे, तो ब्रह्मपुर की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली जा सकती हैं। सड़क चौड़ीकरण को लेकर लोगों में उत्साह है और इसे जनहित में लिया गया एक दूरदर्शी और सराहनीय कदम बताया जा रहा है।