पहलगाम आतंकी हमला का सेना द्वारा बदला लिए जाने पर आईईएसएम व युवा शक्ति ने निकाला मार्च

पहलगाम आतंकी हमला जिसमें 26 निर्दाेष लोगों की निर्मम हत्या पर अपनी आक्रोश प्रकट करते हुए और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नौ टेररिस्ट कैंप पर हमला कर 100 आतंकियों को मौत के घाट उतारने और कैंप को ध्वस्त करने पर आईईएसएम बक्सर व युवा शक्ति ने एक मार्च निकाला।

पहलगाम आतंकी हमला का सेना द्वारा बदला लिए जाने पर आईईएसएम व युवा शक्ति ने निकाला मार्च

केटी न्यूज/बक्सर

पहलगाम आतंकी हमला जिसमें 26 निर्दाेष लोगों की निर्मम हत्या पर अपनी आक्रोश प्रकट करते हुए और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नौ टेररिस्ट कैंप पर हमला कर 100 आतंकियों को मौत के घाट उतारने और कैंप को ध्वस्त करने पर आईईएसएम बक्सर व युवा शक्ति ने एक मार्च निकाला। 

मार्च में पूर्व सैनिकों के साथ ही किला मैदान में सेना और पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवा लड़के एवं लड़कियां शामिल हुई। सभी ने एक स्वर में भारतीय सेना के बदले पर और ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री, सेना के सीडीएस और तीनों सेनाध्यक्ष और इस मिशन में भाग लिए हुए सभी इंटेलिजेंस के जांबाज और भारतीय सेना को बहुत बहुत धन्यवाद दिए।

अपने वक्तव्य में सुनील कुमार उर्फ मनमन पाण्डेय ने बताया कि आज हमारे देश के 140 करोड़ भारतीय एक साथ है और एक आवाज दे रहे है पाकिस्तान को जड़ से मिटाना है। आईईएसएम बक्सर के सूबेदार विद्या सागर चौबे ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर मात्र एक झलक है। सिंदूर 2.0 में पाकिस्तान का पूरा सफाया होने वाला है। कैप्टन तारकेश्वर पांडेय ने भारतीय सेना द्वारा दिए गए पाकिस्तान को करारा जवाब पर मोदी एवं भारतीय सेना को धन्यवाद दिए। 

वहीं, किला मैदान में प्रशिक्षण कर रहे लड़कों एवं लड़कियों में काफी जोश देखने को मिला और सबने प्रधानमंत्री एवं भारतीय सेना को धन्यवाद दिए। जुलूस किला मैदान से मुनीम चौक, यमुना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक से होते हुए किला मैदान में समापन किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से सारा वातावरण गूंजायमान हो गया। सभी के हाथों में लहराता हुआ तिरंगा भारत के एकता का प्रतीक था। 

मौके पर सुनील पाण्डेय उर्फ मनमन पाण्डेय, प्रेम प्रकाश तिवारी, मनोज चौबे, नवीन राय, शिवजी दुबे, रवि मिश्र, मनजीत सिंह, आईईएसएम बक्सर के तारकेश्वर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विद्या सागर चौबे, कैप्टन संजय पाठक, सचिव हरेंद्र मिश्र, बलराम मिश्र, कैप्टन अशोक उपाध्याय, रिशेश्वर पाण्डेय, राजेंद्र चौबे, भारत मिश्र, राम इकबाल सिंह, ललन मिश्र, धनंजय दुबे, किशन लाल, तारा बाबू, मोहन मुरारी पांडेय, जग नारायण साहू, नारद यादव, दिनानाथ पाठक, बच्चों में आरती कुमारी, फातमा खातून, ऊषा कुमारी, कुमार माया, रागिनी कुमारी कोचर राजा राम, विनोद कुमार, सुनील यादव, राम अवतार एवं सैकड़ो युवा शामिल रहे।