पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की तत्परता से परिजनों परिजनों से मिली भटकी बच्चियां

पुराना भोजपुर निवासी व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत चौधरी की तत्परता से घर से भटक कर आई दो नाबालिग बच्चियां अपने परिजनों से सकुशल पहंुच गई। परिजनों ने इस प्रयास के लिए भरत का आभार जताया है।

पूर्व सरपंच प्रतिनिधि की तत्परता से परिजनों परिजनों से मिली भटकी बच्चियां

केटी न्यूज/डुमरांव

पुराना भोजपुर निवासी व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत चौधरी की तत्परता से घर से भटक कर आई दो नाबालिग बच्चियां अपने परिजनों से सकुशल पहंुच गई। परिजनों ने इस प्रयास के लिए भरत का आभार जताया है। जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखंड के डूभा गांव की दो छोटी बच्चियां भटककर पुराना भोजपुर चौक पहुंच गई थी।

दोनों चौक पर खड़ी होकर रो रही थी। जैसे ही पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत चौधरी की नजर उनपर पड़ी तो वे बच्चियों के पास पहुंचे तथा बड़े प्यार से दोनों से रोने का कारण पूछा। इस दौरान बच्चियां सिर्फ रोते जा रही थी, जिससे वे समझ गए कि बच्चियां भटकते हुए यहां तक चली आई है।

इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी तथा दोनों की तस्वीर साइबर सेनानी और विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स में बच्चियों के बरामदगी की सूचना को प्रसारित किया गया। स्थानीय युवाओं ने भी बच्चियों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की कवायद तेज कर दी।

बच्चियों को जब लगा कि ये लोग उनके माता पिता से मिलवाने का प्रयास कर रहे है तो दोनों ने बताई कि वे डूभा गांव की रहने वाली है। बच्चियों की पहचान डूभा गांव के अरूण चौहान की पुत्री शिवानी कुमारी और छोटक चौहान की पुत्री सरिता कुमारी के रूप में हुई।

सरपंच ने प्रयास कर उनके अभिभावकों तक यह सूचना पहंुचाई, जिसके बाद उनके परिजन भोजपुर आकर दोनों को अपने साथ ले गए। परिजनों ने पूर्व सरपंच प्रतिनिधि का आभार जताया।