जदयू विधान सभा प्रभारी ने वार्ड में गठित कमिटी का किया सत्यापन
पार्टी कार्यकर्ताओ में जोश भरने के लिये विभिन्न पार्टी के नेता गांव और शहर में दौड़ करने लगे हैं। वार्डवार कमिटी का गठन भी किया जा रहा है।
- पार्टी प्रचार-प्रसार के लिये फिल्ड में जाने का दिया सलाह
केटी न्यूज/डुमरांव
पार्टी कार्यकर्ताओ में जोश भरने के लिये विभिन्न पार्टी के नेता गांव और शहर में दौड़ करने लगे हैं। वार्डवार कमिटी का गठन भी किया जा रहा है। डुमरांव नगर में बनायी गई जदयू कमिटी का जायजा लेकर उसका सत्यापन करने के लिये डुमरांव विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने सोमवार को दौरा किया।
उन्होंने पहले पहुंच नगर के पार्टी प्रभारियों के साथ बैठक की, फिर उसके बाद उनको लेकर नगर भ्रमण किया। सबसे पहले उन्होंने वार्ड 1, 2, 3 और 24 में बने कमिटी का सत्यापन शुरू किया। सत्यापन में ज्यादा समय लगने के कारण मात्र चार कमिटी का ही हो पाया।
चार वार्ड के सत्यापन में ही कई कमियां उजागर हुई, जिस पर कार्रवाई भी की गई। उन्होंन कहा की जो कमिटी बनी है, उसे घर-घर जकर महिला व पुरूषों से मिल उनसे प्रोग्रेस रिपोर्ट जाना। उन्होंने बने रिपोर्ट में मिली कमी को बताते हुए उसमें सुधार कैसे करना है, बताया गया। नीतीश सरकार ने लोगों के लिये कितनी योजनाएं चला रही हैं, पात्र लभूकों तक वह पहुंच राह है कि नहीं लोगों से बात कर जानकारी हासिल की।
फिर साथ चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। फिर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी बात कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही। यदि योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई अधिकारी या कर्मी आनाकानी करता है तो इसकी रपोर्ट भी किया जाए, उस अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा की एक-एक वार्ड का सत्यापन किया जाएगा। मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, नगर कमिटी उपाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, सचिव सत्यनारायण ठाकुर, मिंटू हाशमी, पिंटू गोंड, राजू कुशवाहा, ओमप्रकाश शमा, गोविंद शर्मा, ललित रंजन, नंदजी गांधी, रमावती देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुश दूसरी बार बने जदयू के प्रदेश महासचिव
केटी न्यूज, डुमरांव। जदयू ने कुश सिंह को दूसरीबार जदयू का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। इनके प्रदेश महासचिव बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। कुश ने केटी न्यूज से बात करने के क्रम में बताया कि राज्य के शिर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जदयू शि. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष सुनली कुमार, बिहार बाल संरक्षण के आयोग के चेयरमैन डा. अमरदीप को धन्यवाद दिया।