ट्रक चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे डीएम

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर बेलगाम हो चुके ट्रक चालकों को सबक सिखाने तथा उन्हें टैªफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए खुद सड़क पर उतरे। इस दौरान जिलाधिकारी ने रॉग साइड से वाहन चला रहे ट्रक चालकों को रोक उन्हें अपने लेन में वाहन चलाने का निर्देश दिये। लगे हाथ जिलाधिकारी ने रॉग साइड से वाहन चला रहे दर्जनों चालकों को बैरंग लौटाया तथा दुबारा ऐसी हरकत करने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी।

ट्रक चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे डीएम

- चालकों को रांग साइड में वाहन नहीं चलाने की दी चेतावनी, संबंधित अधिकारियों को भी दिए निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर 

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर बेलगाम हो चुके ट्रक चालकों को सबक सिखाने तथा उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए खुद सड़क पर उतरे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने रॉग साइड से वाहन चला रहे ट्रक चालकों को रोक उन्हें अपने लेन में वाहन चलाने का निर्देश दिये। लगे हाथ जिलाधिकारी ने रॉग साइड से वाहन चला रहे दर्जनों चालकों को बैरंग लौटाया तथा दुबारा ऐसी हरकत करने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी।

जिलाधिकारी के इस तेवर से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने पटना एवं डुमरांव की तरफ से बक्सर जाने वाले वाहनों में से कतारबद्ध तरीके से हटकर चल रहे बड़े वाहनों को रोक कर पंक्तिबद्ध कराया गया। वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि कतारबद्ध होकर नियंत्रित गति में एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन परिचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं, जिलाधिकारी ने टोल प्लाजा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मियों को निर्देश दिया कि टोल प्लाजा से बक्सर की ओर जाने वाले वाहनों को एक पंक्ति में कतारबद्ध रूप से लगवाना सुनिश्चित करेंगे। टोल प्लाजा पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

जबकि, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं मोटरयान निरीक्षक के माध्यम से औचक जांच कराते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध शमन करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित थाना से समन्वय स्थापित करते हुए यातायात व्यवस्था का संधारण करेंगे।

ताकि बक्सर गोलंबर की तरफ जाम की समस्या उत्पन्न न हो एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।गौरतल हो कि हाल के दिनों में एनएच 922 पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है। अधिकांश दुर्घटनाएं रांग साइड से वाहनों के परिचालन केे कारण हो रही है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतर उन्हें परिवहन नियम का पाठ पढ़ाते नजर आए।