बिजली के तार पर गिरा ठनका छह घंटे ठप रही आपूर्ति, अंधेरे में डूबा रहा शहर
तेज आंधी पानी के कारण डुमरांव अनुमंडल इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी। आंधी के कारण करीब छह घंटे तक पूरे अनुमंडल इलाके की बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान लोग पेयजल के लिए परेशान रहे। जबकि शाम ढलते ही शहर घुप अंधेरे में डूब गया। लंबे समय तक बिजली कटौती से लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा।

केटी न्यूज/डुमरांव
तेज आंधी पानी के कारण डुमरांव अनुमंडल इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी। आंधी के कारण करीब छह घंटे तक पूरे अनुमंडल इलाके की बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान लोग पेयजल के लिए परेशान रहे। जबकि शाम ढलते ही शहर घुप अंधेरे में डूब गया। लंबे समय तक बिजली कटौती से लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा।
वहीं, विभागीय सूत्रों का कहना है कि आंधी पानी के दौरान 33 केवीए के धारा प्रवाहित तार पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। इस कारण जहां ग्रिड के ब्रेकर में खराबी आ गई थी, वहीं, पॉवर सब स्टेशन का सिटी ब्लास्ट कर गया था। इस कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी।
हालाकि, आंधी-पानी का दौर थमते ही बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मी ग्रिड व पॉवर सब स्टेशन में आई खराबी को दूर करने के प्रयास में जुट गए थे, लेकिन रात आठ बजे तक आंशिक सफलता ही मिली थी। इस दौरान कुछ देर के लिए बिजली आई जरूर, लेकिन कई जगहों पर लोकल फॉल्ट की समस्या भी सामने आई है। उम्मीद जताया जा रहा है कि देर रात ही आपूर्ति सुचारू हो सकती है।
बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी पेयजल को लेकर हुई। कई मोहल्लों में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए लोगों के बीच आपा धापी मची रही।गौरतलब हो कि साल के इस पहले आंधी ने ही विद्युत विभाग की तैयारियों व कवायदों की पोल खोल दी है। आंधी पानी के बाद शहर की बिजली आपूर्ति फूल की पंखुडी साबित हुई है।
बयान
दोपहर में आई आंधी पानी के दौरान सप्लाई पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। जिस कारण ग्रिड व पॉवर सब स्टेशन में खराबी आ गई थी। जिसे युद्ध स्तर पर दुरूस्त कराया जा रहा है। जल्दी ही पूरे अनुमंडल की आपूर्ति बहाल की जाएगी। - राकेश कुमार दूबे, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग, डुमरांव