गहमागहमी के बीच चौसा नगर पंचायत के सशक्त स्थाई समिति और बोर्ड की बैठक संपन्न
- निविदा के माध्यम से योजनाओं को पूरा करने का लिया गया निर्णय
केटी न्यूज/चौसा
सोमवार को चौसा नगर पंचायत के सशक्त स्थाई समिति व सामान्य बोर्ड की बैठक गहमागहमी के बीच संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने किया। सामान्य बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों के द्वारा नगर में विकास कार्य ठप्प होने का मुद्दा जोरों से उठाया गया। इस मुद्दे पर चेयरमैन व पार्षदों के बीच देर तक बहस होते रही। पार्षद यह पूछते सुने गए कि
आखिर कबतक चौसा में विकास कार्य शुरू होंगे। इस दौरान विकास कार्यों में उत्पन्न हो रही बाधाओं की समीक्षा की गई। वही मुख्य पार्षद ने कहा कि चौसा नगर पंचायत के प्रखंड परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं नगर पंचायत कार्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ सुबह में टहलने वाले लोगों के लिए चौसा स्टेशन रोड एवं चुन्नी रोड में बैठने के लिए कुर्सी एवं
लाइट की व्यवस्था के साथ कनक नरायणपुर खेल मैदान को विकसित कर पार्क बनाया जाएगा। साथ ही अखौरीपुर गोला खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि बुडको के प्रबंध निदेशक ने चौसा नगर पंचायत के तीन घाट प्रथम फेज में रानी घाट, बाजार घाट और चौसा मल्लाह टोली घाट को विकसित किया जाएगा।
सदस्यों की मांग पर नगर पंचायत के रानी घाट के बगल में शवदाह गृह के निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि सशक्त स्थाई समिति की बैठक में पूर्व से पारित किसी भी विकास योजनाओं को डिपार्टमेंटल नहीं कराने का निर्णय लेते हुए पूर्व से पारित सभी योजनाओं को निविदा के माध्यम से
कराने का निर्णय लिया गया। नगर के विकास में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं उत्पन्न होगी। इस दौरान उपमुख्य पार्षद सरिता देवी, ललिता देवी, हृदयनरायण यादव, चंदन चौधरी, आनंद रावत, छोटे लाल चौधरी, शैल कुमारी, दिनेश सिंह, अंजू कुमारी, नयनतारा देवी, शिला देवी, पुष्पा देवी सही अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे।