बीएसएफ जवान की पत्नी की हत्या का आखिरी अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी हुई पिस्टल बरामद

कुर्था हत्याकांड का खुलासा : महिला की निर्दयता से हत्या मामले में तीसरे आरोपी को जेल

बीएसएफ जवान की पत्नी की हत्या का आखिरी अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी हुई पिस्टल बरामद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी

- पुलिस ने घर से चुराया हुआ सीसीटीवी डीवीआर व एक मोबाइल भी किया बरामद 
- पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार की संलिप्तता, बताया लोहे की रॉड से मार की गई थी हत्या
केटी न्यूज/गाजीपुर : जिले के शहर कोतवाली थाना अंतर्गत बीते 26 सिंतबर को कुर्था में हुई सनसनी खेज हत्या के आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी व निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड व लूटी गई एक लाइसेंसी पिस्टल व चार कारतूस, सीसीटीवी डीवीआर और एक अदद मोबाइल बरामद की गई। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर शुक्रवार को दी। 
बताया जाता है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल प्रर्यवेक्षण में शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह अपने हमराहियों व सर्विलांस सेल प्रभारी उनि सुनील तिवारी के साथ संयुक्त टीम बनाकर आदर्श बाजार काशीराम आवास तिराहा के पास से ग्राम कुर्था में घटित किरन प्रजापति की हत्या के इस सनसनी खेज घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त कुर्था निवासी कृष्ण देव यादव के बेटे मनीष कुमार यादव उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त मनीष कुमार यादव की निशानदेही पर ही घटना में प्रयुक्त आला कत्ल (लोहे की रॉड) व लूटी गई एक अदद लाइसेंसी पिस्टल 32 बोर व चार कारतूस 32 बोर, एक अदद सीसीटीवी डीवीआर तथा एक मोबाइल बरामद किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस

साक्ष्य छिपाने के लिए सीसीटीवी डीवीआर उठाया :
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनीष यादव उर्फ टिंकू ने मामले के संबंध में पूरी जानकारी दी। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 26 सितंबर को पिस्टल लूटने की मंशा से उसके साथ अनीष यादव व विपुल यादव ने पवन प्रजापति के घर में घुसकर किरन प्रजापति लोहे की राड से मार की हत्या कर डाली। उसके बाद उन्होंने बांकी से मारकर करके बक्से में रखे लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस तथा एक मोबाइल को ले लिए तथा साक्ष्य छिपाने के लिए उन लोगों ने घर में लगे सीसीटीवी डीवीआर को भी अपने साथ उठा लिया। जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में कोतवाली थाना के प्रनि तेज बहादुर सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उनि रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी उनि सुनील कुमार तिवारी, कोतवाली थाना के उनि अभिषेक सिंह, सर्विलांस टीम के हेकां प्रेम शंकर सिंह, शैलेन्द्र यादव, आशुतोष सिंह के अलावा थाना कोतवाली थाना के कां लालू प्रसाद, दिवेश कुमार, चन्दन मणि तिवारी व प्रमोद सरोज शामिल थे।

हत्या में शामिल दो की पहले ही हो चुकी थी गिरफ्तारी :
मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मृतका किरण के पति पवन प्रजापति वर्तमान में मिजोरम में पोस्टेड है। वह बीएसएफ में कार्यरत है। विपुल का किरण के घर आना जाना था। वह किरण के पति का बेहद विश्वासपात्र था। पवन चूंकि खुद नौकरी के कारण घर से बाहर रहते थे। ऐसे में वह घर के कामों में विपुल की मदद लेते थे। विपुल का पवन के घर नियमित आना जाना था। विपुल को यह भी जानकारी थी कि किरण के घर मे कौन सी चीज कहां रखी है। घटना के दिन किरण के बच्चे स्कूल चले गए, तो विपुल यादव अपने मित्र अनीस यादव मनीष यादव के साथ किरण घर में घुस गया। वे घर में रखे लाइसेंसी पिस्टल को निकालने लगे, मृतका किरण प्रजापति ने उसका विरोध किया। इसी बात पर विपुल यादव और उसके साथियों  ने मिल कर किरण प्रजापति की रॉड से मार नृशंस हत्या कर दी।