मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को ईडी ने लिया हिरासत में..
केटी न्यूज/ गाजीपुर
मुख्तार अंसारी पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ईडी टीम ने मुख्तार के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। ईडी की टीम ने जिला कारागार के बाहर से ईडी शरजील रजा को हिरासत में लिया है। शरजील जिला जेल में बंद था और एक हफ्ते पहले ही शरजील की जमानत हुई थी।आज जेल से जैसे ही शरजील रिहा हुआ। उसे ईडी टीम ने हिरासत में ले लिया। ईडी टीम शरजील रजा को लेकर प्रयागराज रवाना हो गई। मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी पहले ही ईडी की कस्टडी रिमांड में है।