'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के तहत 40 कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया
गाजीपुर। भारत सरकार के कार्यक्रम संकल्प 100 के तहत 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम आयोजित किया गया।
केटी न्यूज़/ गाजीपुर
गाजीपुर। भारत सरकार के कार्यक्रम संकल्प 100 के तहत 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के मौके पर सोमवार को 40 कन्याओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम महिला अस्पताल गाजीपुर में मनाया गया। इस कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट, तौलिया और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। बेटी के जन्म पर सभी परिवारों को शुभकामनाएं दी गईं, और बेटियों के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रशंसा की गई। नवजात बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गईं।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकेरी उपरवार गाजीपुर में छात्राओं को शिक्षा के साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि वे अपनी रक्षा स्वयं कर सकें।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना, वन स्टॉप केंद्र प्रशासक प्रियंका प्रजापति, केस वर्कर, पैरामेडिकल स्टाफ और महिला अस्पताल की मैटर्निटी स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।