प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकराई

बुधवार की तड़के करीब 4 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गयी।

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकराई
Accident

केटी न्यूज़/फिरोजाबाद

बुधवार की तड़के करीब 4  बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गयी। हादसे में कार सवार 35 वर्षीय कुणाल, 20 वर्षीय प्रेमलता और 45 वर्षीय रंजीत की मौत हो गई जबकि कार ड्राइवर समेत 3 महिला गंभीर रूप से घायल हैं।कार सवार महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे थे।

एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। हादसे के शिकार लोग नवादा जहांगीरपुरी निवासी बताये जा रहे हैं। कार सवार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे लोग हाल में दिल्ली रहते थे। स्नान के बाद कुम्भ से दिल्ली वापस जा रहे थे।