कोरानसराय में दो पक्षों के बीच चला लाठी-डंडा, 39 पर प्राथमिकी दर्ज

कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में अलग-अलग आवेदन देकर 39 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कोरानसराय में दो पक्षों के बीच चला लाठी-डंडा, 39 पर प्राथमिकी दर्ज

केटी न्यूज/डुमरांव 

कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में अलग-अलग आवेदन देकर 39 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

घटना को लेकर एक पक्ष के मुराद हुसैन ने पुलिस को बताया हैं कि मेरे ही मोहल्ले के वारीक मियां, नूर आलम, आसिफ आलम सहित 22 नामजद लोग मेरे घर पर आ घुसे तथा मेरे और मेरे परिजनों के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो नामजदों द्वारा लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

जिसमें मेरे परिजन जख्मी हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के अब्दुल वारीक ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में बताया कि सलीम मियां, मजीद मियां सहित पांच नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोग दरवाजे पर आ धमके तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी है।

जिसमें मेरे और मेरे पुत्र सहित तीन लोग जख्मी हो गये। कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है।