किशोरी की हत्या के संदेह में पिता गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
किशोरी की हत्या के संदेह में पुलिस ने मृतका के बाप को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव का बताया जाता है। पकड़ा गया आरोपी की पहचान राजकुमार गोंड के रूप में हुई है।

केटी न्यूज/डुमरांव
किशोरी की हत्या के संदेह में पुलिस ने मृतका के बाप को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव का बताया जाता है। पकड़ा गया आरोपी की पहचान राजकुमार गोंड के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि परिजनों ने मिलकर एक किशोरी की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गायब कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही मामले की जांच कराई गई तथा जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद इस मामले में चौकीदार के बयान पर केस दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, इस घटना को ले गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। लोग इसे ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रहे है।