बिल्डर खां हत्याकांड, मां ने दो नामजद व चार-पांच आज्ञात पर दर्ज कराई एफआईआर, एक गिरफ्तार
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी बिल्डर खां हत्याकांड में उसकी मां जीरा खातून ने दो नामजद व चार-पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

- शुक्रवार को नामजदों ने पिट-पिटकर की थी बिल्डर की हत्या, पड़ोस के ही युवकों पर लगा है हत्या करने का आरोप
केटी न्यूूज/बक्सर
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी बिल्डर खां हत्याकांड में उसकी मां जीरा खातून ने दो नामजद व चार-पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस को दिए आवेदन में जीरा ने जिक्र किया है कि शुक्रवार की सुबह सात बजे उसके पड़ोस के ही झींगन यादव पिता कबीला यादव व प्रमोद कुमार यादव उर्फ बूढ़ा यादव पिता मुसाफिर यादव मुंशी मस्जिद के पास आए तथा वहां मौजूद मेरे बेटे बिल्डर को एक पिकअप पर बैठाकर ले जाने लगे। इस दौरान मैने उन्हें टोका कि मेरे बेटे को कहां ले जा रहे हो, तब उनलोगों ने बताया कि आधार कार्ड व पैन कार्ड खो गया है, उसी संबंध में पूछताछ करने के लिए ले जा रहे है।
इसके करीब तीन चार घंटे बाद शकील साह का लड़का चांद साह आया और बताया कि वे लोग बिल्डर को पसिया बाग ले गए है तथा पेड़ से बांध बेरहमी से पिट रहे है। यह बात सुन मैं दौड़ी भागी पसिया बाग पहुंची तो देखी कि मेरा बेटा बेसुध पड़ा है, उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान है। पूछने पर वह किसी तरह बोला कि झींगन व बूढ़ा के साथ ही चार-पांच अज्ञात लड़को ने मुझे बेरहमी से पीटा है। इतना कह वह वहीं पर मर गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित प्रमोद कुमार यादव उर्फ बूढ़ा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है तथा जल्दी ही इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।