प्लांट क्षेत्र के आसपास बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा: डीएम
भारत -पाक के बीच बढ़े तनाव के बीच जिले के चौसा प्रखंड में निर्माणाधिन 1320 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। इसको लेकर परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए बक्सर प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

- डीएम व एसपी ने चौसा बिजली परियोजना के सुरक्षा का लिया जायजा
- प्लांट की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ की टुकड़ी हमेशा चौकस रहने का दिश निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
भारत -पाक के बीच बढ़े तनाव के बीच जिले के चौसा प्रखंड में निर्माणाधिन 1320 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। इसको लेकर परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए बक्सर प्रशासन व पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
इस क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस कप्तान शुभम आर्या ने अन्य वरीय अधिकारियों के साथ परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। जहां जिलाधिकारी व एसपी ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। वहीं, प्लांट की सुरक्षा में लगी सीआरपीएफ की टुकड़ी को चौकस रहने की हिदायत दी।
पूरे देश के लिए यह एक महत्वाकांक्षी योजना है :
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कहा कि यह परियोजना बिहार समेत पूरे देश के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस लिए इसकी सुरक्षा को हमें सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने स्ख्ती के साथ कहा कि प्लांट क्षेत्र के आसपास बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परियोजना स्थल के अंदर सीआरपीफ के द्वारा सुरक्षा कड़ी है। लेकिन, सीआईएसएफ के जवान किसी को भी पूरी तरह जांच और परखने के बाद ही अंदर आने दें। वहीं, प्लांट के निर्माण में लगे मजदूरों पर ध्यान देने की जरूरत है।
बाहरी क्षेत्र की सु़रक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की :
वहीं, एसपी शुभम आर्या ने कहा कि प्लांट के बाहरी क्षेत्र की सु़रक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है। जिसका ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
जांच के दौरान प्लांट के प्रबंधन के द्वारा अधिकारियों को निर्माण कार्य की विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी गई। अधिकारियों ने संतोष जताते हुए कहा कि कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने की दिशा में निरंतर कार्य जारी है। मौके पर एनटीपीसी व निर्माण एजेंसी व सीआईएसएफ के अधिकारी भी उपस्थित रहे।