सीओ ने युवक पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का दर्ज कराया एफआईआर
वासुदेवा थाना क्षेत्र में सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में नावानगर सीओ रानी कुमारी ने अमीरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीओ ने थाने में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है

केटी न्यूज/नावानगर
वासुदेवा थाना क्षेत्र में सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में नावानगर सीओ रानी कुमारी ने अमीरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीओ ने थाने में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है
कि अमीरपुर निवासी दिग्विजय सिंह बीते दिनों उनके कार्यालय में पहुंचे और सरकारी कार्य में न सिर्फ बाधा उत्पन्न की, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कार्यालय में गाली-गलौज की। इस अप्रत्याशित घटना से कार्यालय का कार्य बाधित हुआ और कर्मचारियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। इस संबंध में जब बासुदेवा थाना प्रभारी मधुबाला भारती से संपर्क किया गया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि सीओ
रानी कुमारी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी दिग्विजय सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना को गंभीर मानते हुए कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं, इस घटना के बाद अंचल कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है।