किसानों को बिजली आपूर्ति की दरकार, प्रखंड प्रमुख ने उठाई आवाज
प्रखंड के डीहरा अंतर्गत वैना राजवाहा पोखरा में पानी की आपूर्ति वर्षों से बाधित है, जिसके कारण स्थानीय किसानों को खेती के लिए केवल टियुबेल पर निर्भर रहना पड़ रहा है। लेकिन टियुबेल चलाने हेतु उन्हें लगातार बिजली की किल्लत झेलनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर किसानों ने प्रखंड प्रमुख से गुहार लगाई है।

केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड के डीहरा अंतर्गत वैना राजवाहा पोखरा में पानी की आपूर्ति वर्षों से बाधित है, जिसके कारण स्थानीय किसानों को खेती के लिए केवल टियुबेल पर निर्भर रहना पड़ रहा है। लेकिन टियुबेल चलाने हेतु उन्हें लगातार बिजली की किल्लत झेलनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर किसानों ने प्रखंड प्रमुख से गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान नरेंद्र सिंह, कृष्ण, सिद्धनाथ राम, मनजी धोबी, शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य कृषकों ने बताया कि डीहरा पोखरा स्थित ट्यूबवेल को बिजली नहीं मिल पाने के कारण सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। नहर में वर्षों से पानी नहीं छोड़ा गया है, जिससे यह इलाका पूरी तरह से ट्यूबवेल पर ही निर्भर है।
किसानों की शिकायत के बाद प्रखंड प्रमुख केसठ ने दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड डिवीजन, डुमरांव को पत्र भेजते हुए आग्रह किया है कि डीहरा पोखरा स्थित टियुबेल पर अविलंब बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान समय रहते धान रोपनी और अन्य खेती-किसानी के कार्य पूरा कर सकें।
प्रखंड प्रमुख ने यह भी कहा कि किसानों के लिए समय पर बिजली मुहैया कराना न केवल कृषि उत्पादन से जुड़ा मामला है बल्कि यह उनके जीवन और जीविका से जुड़ी प्राथमिक आवश्यकता है। उन्होंने विद्युत विभाग से त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।