गुलाबी ठंड ने दी दस्तकए बुजुर्ग और बच्चे हो रहे बीमाररू
गुलाबी ठंड ने दी दस्तकए बुजुर्ग और बच्चे हो रहे बीमाररू
मौसम तेजी से बदल रहा हैण् इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार फेर बदल देखने को मिल रहा हैण् दिन भर जहां गर्मी महसूस होती है और शाम होते ही ठंड लगना शुरू हो जाता हैण् इससे बच्चे और बुजुर्ग मौसमी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैण् सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल मौसमी बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ने लगी हैण् सुबह धूप निकलने के साथ ही गर्मी का अहसास होने लगता है लेकिन शाम होते ही लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगता हैण् चिकित्सक डॉ एस कुमार ने कहा कि मौसम में हो रहे बदलाव का असर शहर की अपेक्षा गांवों में अधिक हो रहा हैण् सुबह और शाम ठंड का अहसास अधिक हो रहा हैण् अभी मौसम में काफी तेजी से बदलाव हो रहा हैण् इस समय सबसे अधिक बूढ़े और बच्चों को खतरा रहता हैण् ऐसे में बच्चों को गर्म कपड़ा पहनाये और धूप निकलने के बाद ही उसे घर से बाहर निकालेण् इसके साथ ही बुजुर्ग लोग सुबह गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलेण् इसके साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर चिकित्सक से संपर्क करें