चौसा: शिक्षकों की मनमानी से भड़के ग्रामीणों ने सरेंजा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में की तालाबंदी

चौसा: शिक्षकों की मनमानी से भड़के ग्रामीणों ने सरेंजा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में  की तालाबंदी

- पूरे दिन मान मनौव्वल में जुटे रहे अधिकारी

केटी न्यूज/चौसा

उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौसा में प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को ताला बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग व प्रशासन में की कवायदें बढ़ गई। अधिकारी ग्रामीणों के मान मनौव्वल में जुट गए थे। लेकिन पूरे दिन ग्रामीण ताला बंद किए थे। तालाबंदी करने वाले ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस विद्यालय में नियमित रूप से न तो प्रधानाध्यापक आते है और न ही अन्य शिक्षक। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई सहित टीसी व तमाम कागजातों की जरूरत पड़ने पर अभिभावकों को कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि उपस्कर खरीदने के लिए पैसे आए हैं लेकिन वह खरीदे नहीं गए है, मिड डे मील कई माह से बंद है। ऐसे में शैक्षणिक गुणवत्ता तथा बच्चों का शारीरिक विकास दोनों प्रभावित होता है। जब तक उनकी समस्या का निदान नहीं होगा वह ताला नहीं खोलेंगे।

ग्रामीण जयप्रकाश राम की मानें तो नवंबर के बाद से प्रधानाध्यापक स्कूल नहीं आए है। इस संबंध में स्थापना डीपीओ शारिक अशरफ ने बताया कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत मिली थी। उनके खिलाफ विधिसंमत कार्रवाई की जाएगी। इधर तालाबंदी से पूरे दिन पढ़ाई ठप रहा।