डुमरांव के वुड स्टॉक स्कूल पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर

बक्सर मे कथावाचन करने आए अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर शनिवार को डुमरांव पहुंचे। इस दौरान वे नगर के चाणक्या कॉलोनी स्थित न्यू वूड स्टॉक स्कूल परिसर भी गए। यहां पहुंचते ही विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार उर्फ बब्लू पाठक ने पुष्प वर्षा व माल्यापर्ण कर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं, स्कूल के शिक्षकों तथा छात्रों ने राधे-राधे के करतल ध्वनियों से उनका अभिवादन किया।

डुमरांव के वुड स्टॉक स्कूल पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर

- डायरेक्टर ने पुष्पवर्षा कर किया कथा वाचक का स्वागत, छात्रों व शिक्षकों को किया मोटिवेट

केटी न्यूूज/डुमरांव

बक्सर मे कथावाचन करने आए अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर शनिवार को डुमरांव पहुंचे। इस दौरान वे नगर के चाणक्या कॉलोनी स्थित न्यू वूड स्टॉक स्कूल परिसर भी गए। यहां पहुंचते ही विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार उर्फ बब्लू पाठक ने पुष्प वर्षा व माल्यापर्ण कर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं, स्कूल के शिक्षकों तथा छात्रों ने राधे-राधे के करतल ध्वनियों से उनका अभिवादन किया।

इस दौरान देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए नैतिक शिक्षा का महत्व बताया और कहा कि धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों को नैतिक शिक्षा दे तथा उन्हें पढ़ाई के साथ ही माता-पिता, गुरू व अपने श्रेष्ठजनों का आदर करना सिखाए। कथावाचक ने कहा कि बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देकर ही देश को फिर से विश्वगुरू बना सकते है।

उन्होंने बच्चों से रामायण व भागवत की कहानियों को सुनने तथा उससे प्रेरणा लेने की सीख दी। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कई तरह के सवाल भी पूछे। खास यह कि वे सवाल अंग्रेजी में कर रहे थे, जिसका जबाव भी बच्चे बखूबी दे रहे थे। बच्चों की प्रतिभा देख वे काफी आनंदित महसूस कर रहे थे तथा इस प्रयास के लिए डायरेक्टर राजीव को आशीर्वाद भी दिए।

मौके पर प्राचार्य मायानाथ मिश्र, आकाश मिश्र, प्रेमनाथ कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, सचिन सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, पूजा सिंह, राधा सिंह, आकांक्षा कुमारी, अंकिता कुमारी, काजल कुमारी, अल्पा कुुमारी के अलावे सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।