चौगाईं पहुंची किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, हुआ जोरदार स्वागत

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर गंगेश्वरी नंद गिरी शनिवार को चौगाईं पहुंची। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ तथा उनके दर्शन के लिए चौगाईं में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

चौगाईं पहुंची किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, हुआ जोरदार स्वागत

केटी न्यूज/चौगाईं

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर गंगेश्वरी नंद गिरी शनिवार को चौगाईं पहुंची। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ तथा उनके दर्शन के लिए चौगाईं में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। 

वहीं, इस संबंध में उन्होंने बताया कि वे भोजपुर जिले में किसी माता के मंदिर की भूमि पूजन में आई थी। उधर से लौटने के दौरान उनका कारवां चौगाईं पहुंचा। इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा किए गए स्वागत से वे अभिभूत थी। उन्होंने बताया कि मैं मूलरूप से आंध्रप्रदेश की रहने वाली हूं तथा यह बिहार का मेरा दूसरा दौरान है।

उन्होंने कहा कि बिहार आकर मुझे काफी अच्छा लगता है तथा यहां के लोग काफी अच्छे थे। गंगेश्वरी ने आगे कहा कि दुनियाभर में सनातन का झंडा अब लहराने लगा है। नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सनातन के झंडा को उंचा कर रही है। उनके साथ क्षेत्र के चर्चित बाल कलाकार आर्यन बाबू भी मौजूद थे।