"लायंस क्लब ऑफ़ छपरा का भव्य स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया गया"

सीपीएस विद्यालय के प्रांगण में लायंस क्लब ऑफ छपरा का भव्य स्थापना समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन गणवंत कुमार मल्लिक, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, थे, जिन्होंने अपने आगमन से समारोह की गरिमा बढ़ाई।

"लायंस क्लब ऑफ़ छपरा का भव्य स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया गया"

केटी न्यूज़/छपरा

सीपीएस विद्यालय के प्रांगण में लायंस क्लब ऑफ छपरा का भव्य स्थापना समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन गणवंत कुमार मल्लिक, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, थे, जिन्होंने अपने आगमन से समारोह की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत सीपीएस की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने सभी उपस्थित अतिथियों का दिल जीत लिया। 

गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। लायन अनुपम सिंघानिया ने इंस्टॉलिंग ऑफिसर के रूप में, जबकि लायन डॉ. एस.के. पांडेय ने इंडक्टिंग ऑफिसर के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। ध्वज वंदना का पाठ लायन वरुण प्रकाश ने किया, और प्रार्थना का पाठ लायन देवव्रत पांडे ने किया। 

क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन सुशील वर्मा ने पिछले वर्ष की कोषाध्यक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख किया, जिसे सभी ने तालियों से सराहा। इसके बाद, लायन डॉ. विकास कुमार सिंह ने वर्ष 2024-25 के लिए क्लब के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला और अपने पिछले तीन महीनों के सेवा कार्यों की जानकारी दी, जिसे अतिथियों और पदाधिकारियों ने सराहा। समारोह में लायन राकेश मिश्रा ने सचिव पद की शपथ ली, जबकि लायन रवि भूषण श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर ओम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अभिषेक सिंह और व्यवसायी प्रीतेश नारायण सिंह ने लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण की। 

कार्यक्रम में लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प और लायन विक्की आनंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मुख्य अतिथि लायन गणवंत कुमार मल्लिक ने लायंस क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि क्लब के प्रयास समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक हैं। उन्होंने भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ सेवा कार्यों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। 

इस समारोह में लायन प्रह्लाद सोनी, लायन डॉ. मकेश्वर चौधरी, लायन अभिनाश साह, लायन राकेश सहेला, लायन डॉ. संदीप कुमार, लायन डॉ. उज्जवल कुमार वर्मा, लायन डॉ. देव कुमार सिंह, लायन बलदेव सिद्धार्थ, लायन अश्विनी परमार आदि सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।