एक्शन में एसपी सात दरोगा सस्पेंड एक सिपाही बर्खास्त, 9 कि तैयारी
दुर्गा पूजा में डियूटी से गायब सात दरोगा को सस्पेंड कर दिए है। जबकि एक सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। वहीं 9 पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिए है। एसपी ने कहा कि
केटी न्यूज /पटना
दुर्गा पूजा में डियूटी से गायब सात दरोगा को सस्पेंड कर दिए है। जबकि एक सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। वहीं 9 पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिए है। एसपी ने कहा कि इनके विरुद्ध जांच के बाद बर्खास्तगी कि कार्रवाई कि जाएगी । बांका पुलिस कप्तान डॉ सत्यप्रकाश के इस एक्शन पर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने दुर्गा पूजा व छठ पर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात रहने के लिए आदेश दिए है। सस्पेंड दरोगा में जौन थाने में तैनात दारोगा गुलशन कुमार, कटोरिया थाने से दीपक सिंह, कृष्णा कुमार एवं पुलिस लाइन में कार्यरत मु मकसूद, उदय कुमार, अलका कुमारी एवं आर्यन कुमार शामिल हैं। वहीं वर्खास्तगी के लिए जिसके खिलाफ कार्रवाई कि जा रही है उनमें डियूटी से दस सिपाहियों को भी सेवा से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कि जा रही है। वहीं पूजा कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा मंजू कुमारी, रीतू कुमारी, ममता पटेल, मुन्ना कुमार, रुपेश कुमार, सह इंसपेक्टर प्रमोदी भट्ट, ज्योति रानी, सत्येन्द्र सिंह एवं इरफान खान का नाम शामिल है।