ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बक्सर के युवक समेत दो की दर्दनाक मौत

सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गयी। दुघर्टना सासाराम जिले के धौडाढ थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के पास एनएच पर हुई। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के अनुसार एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रैक्टर भी मौके पर ही पलट गई। जिसके कारण दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचान बक्सर जिले के कथराई गांव निवासी बिहारी पाल के 24 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार पाल के रूप में हुई।

ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बक्सर के युवक समेत दो की दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/सासाराम

सड़क दुघर्टना में दो लोगों की मौत हो गयी। दुघर्टना सासाराम जिले के धौडाढ थाना क्षेत्र के चिंतावनपुर के पास एनएच पर हुई। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के अनुसार एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रैक्टर भी मौके पर ही पलट गई। जिसके कारण दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतक की पहचान  बक्सर जिले के कथराई गांव निवासी बिहारी पाल के 24 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार पाल के रूप में हुई। जबकि दूसरे मृतक की पहचान कैमूर जिले के कोनहरा गांव निवासी पारस नोनिया के 16 वर्षीय पुत्र गोपी नोनिया के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया।

युवकों की पहचान की बाद दोनों परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी प्राइवेट कंपनी में टेक्नीशियन का काम करते थे और इसी सिलसिले में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मती को लेकर तिलौथू जा रहे थे। तभी चितावनपुर गांव के समीप आगे चल रहा एक ट्रैक्टर अचानक टर्न लेने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक पर ही पलट गया। इसके नीचे दबकर दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मामले में धौडा़ड थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चितावनपुर गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है। दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई चल रही है।