अनियंत्रित स्कार्पियों नदी में गिरी लोजपा (र) के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया समेंत तीन की दर्दनाक मौत
केटी न्यूज/सासाराम/रोहतास
सड़क दुघर्टना में मुखिया समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिसके पुरे इलाके में कोहराम मच गया। दुघटना बुधवार की रात रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल के दिनारा थाना में हुई। घटना योगिया-दिनारा पथ पर कंचन नदी पर बने सेमरी पुल से एक स्कॉर्पियो नदी में गिर गई।
घटना में दिनारा प्रखंड के बीसी कलां पंचायत के मुखिया उमेश पासवान सहित बिपिन गोसाई व महेंद्र पाल की दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। सभी घायलों को पीएचसी दिनारा लाया गया जहां उनका डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है। मृतक मुखिया के परिजन राकेश कुमार ने बताया कि सभी लोग एक तिलक समारोह में भाग लेने स्कार्पियो गाड़ी से जा रहे थे। उसी दौरान सेमरी पुल पर गाड़ी चढ़ते ही स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई एवं पुल के नीचे नदी में जा गिरी।
धड़ाम की तेज अवाज होते ही स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा किसी तरह गाड़ी में फंसे लोगो को निकाला गया। तब तक मुखिया सहित तीन की मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य सवार को अस्पताल पहुंचाया गया। दुघर्टना की सूचना मिलते ही दिनारा थानाध्यक्ष रोशन कुमार भी मौके पर पहुंची एवं कागजी कार्रवाई के बाद तीनो मृतकों के शवांे को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। देर रात में ही शवो का पोस्टमार्टम कराया गया।
वहीं मृतक मुखिया लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता भी थे तथा पूर्व में दिनारा के प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।