बिहार सरकार के मंत्री के सुरक्षा में चल रही पुलिस की एस्कार्ट वाहन दुघर्टनाग्रस्त, होमगार्ड जवान की मौत चार पुलिसकर्मी घायल
केटी न्यूज/सासाराम
सोमवार की रात ग्यारह बजे के लगभग बिहार सरकार अल्पसंख्य अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के सुरक्षा में चल रही रोहतास पुलिस की एस्कॉर्ट वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक होमगार्ड जवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। दुघर्टना कोचस थाना क्षेत्र के एनएच 30 में रूपीबांध गांव के समीप हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंत्री जमा खान कैमूर से पटना लौट रहे थे उसी दौरान पुलिस की एक एस्कॉर्ट गाड़ी खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार पांचों घायल पुलिसकर्मीयों को उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक सिपाही को मृत घोषित कर दिया। तीन सिपाहियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
मृतक होमगार्ड चालक की पहचान जमालुद्दीन खान 50 के रूप में हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मी की पहचान जवान रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी और रानी कुमारी के रूप में हुई है। दुघर्टना में घायल चालक जीप के अंदर फंस गया था।
जिससे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने घटना की पुष्टी करते हुए कहा कि कोचस क्षेत्र में में रोहतास पुलिस लाइन की एस्कॉर्ट गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। जिसमें होम गार्ड चालक की मृत्यु हुई है। चार पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर हैं। घायल पुलिस कर्मियों का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।