नाद गांव में दो पक्ष के बीच हुआ मारपीट
काराकाट थाना क्षेत्र के नाद गांव से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है बता दे कि मनोज कुमार चौधरी के पुत्र एवं पुत्री सामुदायिक भवन नाद गांव में स्थित जहां आपस में खेल रहे थे
केटी न्यूज/काराकाट (रोहतास)
काराकाट थाना क्षेत्र के नाद गांव से मारपीट का मामला सामने आया है बता दे कि मनोज कुमार चौधरी के पुत्र एवं पुत्री सामुदायिक भवन नाद गांव में स्थित जहां आपस में खेल रहे थे तभी गांव के कुछ मनचले बदमाशों ने लाठी डंडो से पीट दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस पूरी घटना का विवाद बीते दो दिन पहले के करमा पर्व से उत्पन्न हुआ ।
जब इस पर्व में लड़कियां अपने भाइयों के लिए उपवास करते हुए सुबह नदी-नहर के किनारे पूजा करने जाती हैं । उसी दौरान गांव के कुछ मनचले लड़कों ने कुछ बच्चियों के साथ बदतमीजी करते हुए बोल कसने लगे । तभी गांव की सभी लड़कियों ने अपने-अपने परिवारों से इस बात की शिकायत की उसके बाद परिजनों द्वारा विरोध किए जाने पर उन लोगों ने मौका पाकर बच्चीयों सहित उनके भाईयों अथवा परिजनों को लहू लोहान कर दिया ।
हालांकि इस के पूरे मामले में काराकाट थाने में आवेदन दे कर प्राथमिक दर्ज कराई है । प्राथमिक में छः नामजद और दस अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है ।