अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंदा दर्दनाक, मौत
नासरीगंज थाना क्षेत्र के मौना राजपुर एसएच पर मौना बभनडीह गांव के बीच तेज रफ्तार से ईंट लदे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर। जिसके बाद घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक धनांव पंचायत के बिक्रम बीघा गांव निवासी 70 वर्षीय बिहारी सिंह यादव हैं।

- आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को जब्त कर दोषी चालक को पुलिस को सौंपा
केटी न्यूज/ बिक्रमगंज (रोहतास)
नासरीगंज थाना क्षेत्र के मौना राजपुर एसएच पर मौना बभनडीह गांव के बीच तेज रफ्तार से ईंट लदे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर। जिसके बाद घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक धनांव पंचायत के बिक्रम बीघा गांव निवासी 70 वर्षीय बिहारी सिंह यादव हैं। घटना के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक मौना बाजार से आलू का बीज भरा बोरा लेकर गांव जा रहे थे,उसी क्रम में ईंट लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर भी मौना से नासरीगंज की ओर जा रहा था, साइकिल से ओवेरटेक करता हुआ ट्रैक्टर ज्यों ही बढ़ा आलू का बोरा टकराया और नियंत्रण खोकर मृतक गिर गए।
जिससे ट्रैक्टर का दोनों चक्का उनपर चढ़ गया और घटनस्थल पर ही उनकी मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया व चालक को गिरफ्तार कर लिया है । गुस्साए लोगों ने मौना राजपुर पथ को जाम कर वरीय अधिकारियों के आगमन व मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे । सूचना पर पहुंचे बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दीकी,सीओ अंचला कुमारी,थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, उप मुखिया अनिल कुमार,राजद प्रखंड अध्यक्ष मन्ना खान,पूर्व जिला पार्षद रवि कुमार गांधी,भीष्म नारायण सिंह,बीडीसी बड़क अंसारी ने समझा बुझाकर एवं मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दे घंटों लगे सड़क जाम को हटवाया ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । इधर उक्त दर्दनाक घटना को ले मृतक के स्वजनों में मातम पसर गया है।मृतक एक छोटे किसान थे जिनके दो पुत्र हैं । मेहनत मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है । ग्रामीणों एवं जनप्रतिननिधियों ने मृतक के स्वजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है ।