16 को आयोजित होगी महापंचायत : आम सहमति के बाद डुमरांव विधानसभा से चुनावी दंगल में ताल ठोकेगें पूर्वमंत्री ददन पहलवान
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से चार बार बिधायक और राजद सरकार में मंत्री रहे ददन पहलवान एक बार फिर आपनी चुनावी किस्मत अजमानें की तैयारी कर चुके है। जिसको लेकर 16 अक्टूबर को डुमरांव विधान सभा के लोगों की महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें हर गांव से लगभग 10 लोगों को बुलाया गया है। जिसमें आम सहमती बनेगी कि ददन पहलवान इसबार चुनावी दंगल में अपनी ताल ठोकेगें की नहीं................
-- पूर्व मंत्री ने सुझाव के लिए अपने आवास पर बुलाया समर्थको व आम जनों को, निर्णय के बाद ही करेंगे नामांकन
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे व राज्य सरकार के पूर्व वाणिज्यकर राज्य मंत्री ददन पहलवान इस बार आम जनता व समर्थकों के राय से चुनाव में खड़े होंगे। इसके लिए उन्होंने 16 नवंबर गुरूवार को अपने आवास पर महापंचायत का आयोजन किया है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों से अपने समर्थकों तथा आम जनता को बुलवाया है।

इस महापंचायत में ही जनता उनके भाग्य का फैसला करेगी। ददन ने कहा कि यदि जनता ने चुनाव लड़ने के लिए अपना समर्थन दिया तो वे चुनावी मैदान में जरूर खड़ा होंगे। बता दें कि इसके पूर्व भी ददन चुनाव से पूर्व अपने समर्थकों तथा आम लोगों से राय मशविरा करते है। बता दें कि ददन को डुमरांव विस की सीट काफी राश आती है तथा वे इस सीट से एक बार निर्दलीय भी चुनाव जीत चुके है।

चुनावी समर में हावी रहने वाले पहलवान पर क्षेत्र की जनता को भी बड़ा विश्वास रहता है। पहलवान शुरू से ही आम लोगों से काफी आत्मीयता से मिलते है। पहलवान ने कहा कि वर्तमान विधायक से क्षेत्र की जनता उब चुकी है। वर्तमान विधायक ने विकास के नाम पर सिर्फ जातीय समीकरण साधने तथा लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि जनता का समर्थन व आशीर्वाद मिला तो वे इस बार भी डुमरांव सीट से चुनाव लड़ेंगे। ददन के इस महापंचायत को ले विरोधियों की मुश्किलें अभी से ही बढ़ गई है।

ददन ने बताया कि वे एनआर कटा चुके है, लेकिन जनता के निर्णय के बिना चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है तथा डुमरांव विस क्षेत्र की जनता बाहरी प्रत्याशियों को भगाने का काम करेगी।
