सोमवार को चौसा आयेंगे चर्चित किसान नेता राकेश टिकैत

सोमवार को चौसा आयेंगे चर्चित किसान नेता राकेश टिकैत

केटी न्यूज/ बक्सर

देश के चर्चित किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव आयेंगे। वे बनरपुर गांव में पुलिस जुल्म के शिकार लोगों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेंगे तथा किसानों के आंदोलन को धार देंगे। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ राकेश टिकैत ने देशव्यापी किसान आंदोलन छेड़ा था।

उनके आंदोलन के दबाव में ही केंद्र सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था। राकेश टिकैत के चौसा आने की खबर से आंदोलन रत किसानों का हौसला बढ़ गया है। गौरतलब है कि एलएनटी कंपनी द्वारा किसानों की जो जमीन अधिग्रहण किया गया है, उसका मुआवजा 2013 के रेट से दिया जा रहा है। जबकि किसान आज के रेट से मुआवजा की मांग पर पिछले तीन महीने से आंदोलन कर रहे है।