आयोग ने जारी किया चुनाव चिन्ह: चेयरमैन हरमुनिया - उप चेयरमैन तबला तो वार्ड पार्षद ढ़ोकल बजा मतदाताओं को रिझाने का करेगें प्रयास

आयोग ने जारी किया चुनाव चिन्ह: चेयरमैन हरमुनिया - उप चेयरमैन तबला तो वार्ड पार्षद ढ़ोकल बजा मतदाताओं को रिझाने का करेगें प्रयास

- चेयरमैन के लिए 32, वाइस चेयरमैन के लिए 21, पार्षद के 36 तथा सुरक्षित 25 चुनाव चिन्हों को किया गया जारी

केटी न्यूज/बक्सर डुमरांव

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा डुमरांव नगर परिषद चुनाव के तीनों पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्हों की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावे 25 प्रतीक चिन्हों को सुरक्षित भी रखा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए चुनाव चिन्हों में इस बार नगर परिषद क्षेत्र के चेयरमैन उम्मीद्वार टमटम के साथ वोटरों के बीच अपनी किस्मत आजमायेंगे तो पार्षद भी टेंपू की सवारी कर जनता को लुभायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के वेबवाइट पर जारी चेयरमैन पद के लिए 32 चुनाव चिन्ह अधिसूचित किया गया है जबकि उपचेयरमैन के लिए 21 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 36 चुनाव चिन्हों की घोषणा की है। इस बार के चुनावी दंगल में उम्मीद्वारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई तो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित चुनाव चिन्ह के रूप में 25 प्रतीक चिन्ह उपलब्ध करायेगा। आयोग ने इस बार के निकाय चुनाव में बदलाव किया है।

वोटरों के द्वारा ही चेयरमैन एवं उपचेयरमैन पद के लिए वोट के माध्यम से चुना जायेगा। नई तकनीक के अनुसार उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जायेगा जबकि नामांकन पत्रों की जांच भी नई विधि के अनुसार तय किया गया है। आयोग द्वारा तय मानक के अनुसार उम्मीदवारों की सूची देवनागरी लिपि में हिंदी में नाम के पहले अक्षर के वर्णानुक्रम में बनेगी। इस बार डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में 12 गांवों को शामिल किया गया है। पंचायतों से कटकर शहरी क्षेत्र में जुड़े वोटरों के बीच यह चुनाव खास बन गया है। इन दिनों वहां चुनावी परिचर्चा को लेकर गहमागहमी मची है और उम्मीद्वार वोटरों को लुभाने में जुट गये है।

उम्मीद्वारों को आवंटित होने वाले चुनाव चिन्ह

चेयरमैन पद के उम्मीद्वारों का चुनाव चिन्ह

चेयरमैन पद के लिए चुनाव चिन्ह कप-प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला-चाबी, टमटम, प्रेशर कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल का इंजन, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, बल्व, जलता हुआ दीया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछुआ, लेटर बाक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख और सीढ़ी होगा।

 उपचेयरमैन उम्मीद्वार

उपचेयरमैन पद के लिए चुनाव चिन्ह गेहूं की बाली, पीपल का पत्ता, घड़ा, चश्मा, कुल्हाड़ी, टेबल फैन, तितली, पानी का जहाज, आम, स्कूटर, रोड रोलर, बकरी, हाथ ठेला, बत्तख, तराजू, कार, छाता, डमरू, घोड़ा, तबला और डोली आदि निर्धारित किया गया है।

 वार्ड पार्षद पद के लिए

वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव चिन्ह कलम और दवात, ढोलक, टेम्पू, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीविजन, टार्च, डीजल पंप, टाफी, गाजर, मोबाइल, ट्रैक्टर, कुआं, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंसिया, केतली, गैस का चूल्हा और सेव होगा।

 सुरक्षित चिन्ह

लट्टू, बगुला, हल, बरगद का पेड़, चौका-बेलन, तोप, लिफाफा, मक्का, कांच का ग्लास, अंगूठी, ट्रक, बांसुरी, भोजन की थाली, माचिस, हैंगर, कंघा, खल-मूसल, खुरपी, नारियल, बल्ला, फ्रॉक, गुड़िया, लेडी पर्स, ब्रश और मोतियों का माला होगा।