स्थापना दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पुरस्कृत हुए सफल छात्र
चरित्र वन स्थित रामचबुतरा में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
केटी न्यूज/बक्सर
रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान जिला मुख्यालय के चरित्रवन रामचबुतरा पर स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें पहले दस स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ ही स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता दो ग्रुपों में बांटकर आयोजित की गई. जिसमें दोनों ग्रुप के प्रथम आये प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप साइकिल, स्मृतिचिन्ह, प्रशस्ति पत्र व पेन एवं दूसरा से दसवां स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह, प्रशस्ति पत्र व कलम के साथ ही प्रतियोगिता में शामिल
एवं जो भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया था उसको प्रोत्साहन के तौर पर कलम से सम्मानित किया। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा प्रदीप कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह, पूर्व कार्यकर्ता विवेक सिंह, विभाग सह संयोजक अविनाश पांडेय, कालेज मंत्री पूजा कुमारी, जिला संयोजक अमित केसरी, नगर मंत्री प्रियांशु शुभम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा परिषद गान गाकर किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज मंत्री अभिनंदन मिश्र ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों से प्रारंभ होकर छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु
एक छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है। इसका मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त करना है। एबीवीपी ने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है। देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। बांग्लादेश को तीन बीघा भूमि देने के विरुद्ध परिषद् ने ऐतिहासिक सत्याग्रह किया था। परिषद छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संगठनात्मक,
आंदोलनात्मक और रचनात्मक तीनों तरह के कार्यक्रम चलाती है। पुरस्कारों की घोषणा जिला संयोजक अमित केसरी ने व धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया। मौके पर कुश पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, राहुल गुप्ता, सत्यम गुप्ता, अभिनव पाण्डेय, शुभम राय, समीर प्रताप, आंचल कुमारी, खुशी कुमारी, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, आशीष कुमार, गौरव मिश्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।