शहीद दरोगा पर बिहार सरकार के मंत्री का शर्मसार करने वाला वयान, बोले ये नई घटना है क्या.. पहली बार हुई है!

शहीद दरोगा पर बिहार सरकार के मंत्री का शर्मसार करने वाला वयान, बोले ये नई घटना है क्या.. पहली बार हुई है!

केटी न्यूज/पटना/जमुई

बिहार सरकार के बड़बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर से शर्मसार करने वाला बयान दिया है। इस बार रामचरितमानस और सनातन धर्म को लेकर नहीं है बल्कि बालू माफिया हमले में शहीद हुए बिहार पुलिस के दारोगा पर पर दिया है। मंत्री के द्वारा बालू माफिया के खिलाफ एक्शन की बात कहने के बजाए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं यह कोई नई बात नहीं है।

बिहार में बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफिया का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। बालू माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब किसी की जान लेने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। बालू माफिया के हौसले इतने बुलंत हो गए हैं कि वे पुलिसकर्मियों की हत्या करने लगे हैं। जमुई में अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गए दारोगा और उनकी टीम को बालू माफिया के ट्रैक्टर चालक ने रौंद दिया। जिससे एक दारोगा की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

क्या कहा शिक्षा मंत्री ने ................

जमुई के गरही थाना में पदस्थापित दारोगा प्रभात रंजन की हत्या से जुड़ा सवाल जब बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वह हैरान करने वाला था। अपराधियों द्वारा लगातार पुलिसकर्मियों को टारगेट करने के सवाल पर चंद्रशेखर ने शर्मनाक बयान दिया और कहा कि, ‘ये नई घटना है.. पहली बार हुई है.. इससे पहले कभी नहीं हुई है.. उत्तर प्रदेश में नहीं होता है.. मध्य प्रदेश में नहीं होता है। इस तरह की घटनाएं तो होती रही हैं, बिहार के भीतर’।

चंद्रशेखर ने आगे कहा कि, समय-समय पर इस तरह की घटनाएं होती रहती है और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है.. अपराधी कितना देर तक बच पाते हैं.. अपराधी संगीन अपराध करते हैं और उसका प्रतिफल होता है कि अपराधी जेल में होते हैं और उन्हें सजा मिलती है.. ये कोई नई बात नहीं है.. इस तरह के अपराध होते रहते हैं.. इसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी।