नो इंट्री में नहीं प्रवेश करेंगे भारी वाहन, विधायक ने थाना प्रभारी को लगाई फटकार

अनुमंडल मुख्यालय डुमरांव शहर के बीचोबीच से गुजरने वाली सड़क एनएच-120 की सड़क पर चलने वाले भारी वाहन चालक नो इंट्री का पालन नहीं करते हैं। इनके पालन नहीं करने से पूरे दिन इस रोड में जाम की समस्या पूरे दिन बनी रहती है। इसकी शिकायत जैसे ही नवनिर्मित विधायक राहुल सिंह के पास पहुंची उन्होंने डुमरांव और नया भोजपुर के थाना प्रभारियों को हड़काया। उन्होंने उनसे साफ लहजे में कहा कि नो इंट्री के बाद मुख्य सड़क पर भारी वाहन कैसे प्रवेश कर जाते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने साफ लहजे में कहा की अब नो इंट्री में भारी वाहन गुजरते हुए पाए गए तो एसपी से बात नहीं कर सीधे इसकी शिकायत डीजी से की जाएगी।

नो इंट्री में नहीं प्रवेश करेंगे भारी वाहन, विधायक ने थाना प्रभारी को लगाई फटकार

शहर में सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक एनएच-120 पर लग जाता है नो इंट्री

केटी न्यूज, डुमरांव। 

 अनुमंडल मुख्यालय डुमरांव शहर के बीचोबीच से गुजरने वाली सड़क एनएच-120 की सड़क पर चलने वाले भारी वाहन चालक नो इंट्री का पालन नहीं करते हैं। इनके पालन नहीं करने से पूरे दिन इस रोड में जाम की समस्या पूरे दिन बनी रहती है। इसकी शिकायत जैसे ही नवनिर्मित विधायक राहुल सिंह के पास पहुंची उन्होंने डुमरांव और नया भोजपुर के थाना प्रभारियों को हड़काया। उन्होंने उनसे साफ लहजे में कहा कि नो इंट्री के बाद मुख्य सड़क पर भारी वाहन कैसे प्रवेश कर जाते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने साफ लहजे में कहा की अब नो इंट्री में भारी वाहन गुजरते हुए पाए गए तो एसपी से बात नहीं कर सीधे इसकी शिकायत डीजी से की जाएगी।

 विधायक के हड़काने के बाद रविवार को नो इंट्री में एक भी भारी वाहन गुजरते हुए नहीं देखे गए और नहीं जाम की समस्या ही मिली। इसको लेकर नगरवासी से लेकर दुकानदार तक काफी खुश थे। कई दुकानदारों और समाजसेवियों ने बताया की आज लगा है कि नो इंट्री का माने क्या होता है, नहीं तो हर दिन भारी वाहनों के प्रवेश कर जाने से जाम लग जाता था। इस जाम में स्कूली बस फंस जाते थे, जिससे उसमें बैठे छोटे बच्चे भूख, पानी और गर्मी से छटपटा जाते थे। जाम की वजह से स्टेशन रोड और गोला रोड के व्यवसाय पर काफी बूरा असर पड़ता था। रविवार को रोड पर एक भारी वाहन गुजरते हुए नहीं पाए गए।

बक्सर की तरफ से आने वाले भारी वाहन नया और पुराना भोजपुर और बिक्रमगंज की तरफ से आने वाले वाहन टेढ़की पुल के पास रोक दिये गए थे। इसमें डुमरांव और नया भोजपुर के थाना प्रभारी स्वयं इसकी निगरानी कर रहे थे। अनुमंडल मुख्यालय में काम से आने वाले भी जाम नहीं लगने के कारण समय से अपना काम कर घर को लौट गए। सभी लोग विधायक के इस सराहनीय कार्य के लिये प्रशंसा कर रहे थे। इधर विधायक का कहना था कि एनएच की इस सड़क को बनाने में क्यों विलंब हो रहा है, इसके उच्च अधिकारी से पटना में मिल इसके बनाने में शीघ्र काम लगवाया जाएगा। विधायक के एक्शन में आते ही आम जनता को बहुत राहत मिला है।