जन सुराज पार्टी द्वारा चौसा में आयोजित किया गया बिहार बदलाव सभा का आयोजन

चौसा नगर पंचायत अंतर्गत रामलीला मंच पर जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में जन संवाद बिहार बदलाव सभा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भारी भागीदारी रही और भारी संख्या में महिलाओं, युवाओं, किसानों व व्यापारियों की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को जनआंदोलन का स्वरूप दिया।

जन सुराज पार्टी द्वारा चौसा में आयोजित किया गया बिहार बदलाव सभा का आयोजन

केटी न्यूज/बक्सर 

चौसा नगर पंचायत अंतर्गत रामलीला मंच पर जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में जन संवाद बिहार बदलाव सभा का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भारी भागीदारी रही और भारी संख्या में महिलाओं, युवाओं, किसानों व व्यापारियों की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को जनआंदोलन का स्वरूप दिया।

सभा की शुरुआत जन सुराज के संकल्प गीत से हुई, जिसके बाद वक्ताओं ने पार्टी के पांच प्रमुख संकल्पों के माध्यम से एक न्यायसंगत, आत्मनिर्भर और विकसित बिहार की परिकल्पना प्रस्तुत की।मुख्य अतिथि सह प्रभारी, शाहाबाद चुनाव अभियान समिति तथागत हर्षवर्धन ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को अब बदलाव की ज़रूरत है,

यह बदलाव नेतृत्व में, व्यवस्था में और नीयत में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी केवल सत्ता प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं रखती, बल्कि एक नई राजनीतिक संस्कृति की स्थापना चाहती है जो पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता पर आधारित हो।मंच पर कार्यक्रम प्रभारी सउद आलम, युवा प्रभारी नरेंद्र मिश्रा उर्फ बजरंगी मिश्रा, जिला महासचिव रेखा कुशवाहा, जिला महिला अध्यक्ष अंशु श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

अपने संबोधन में नरेंद्र मिश्र ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस बदलाव यात्रा का हिस्सा बनें और राज्य की राजनीति में सकारात्मक योगदान दें। अंशु श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। यदि हम बदलाव चाहते हैं, तो निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं को भी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। रेखा कुशवाहा ने जातिवाद आधारित राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लोग जाति-पाति से ऊपर उठकर अपने भविष्य को ध्यान में रखकर वोट करें।

सभा के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों को खुलकर रखा, जिसे पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।सभा के अंत में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम प्रभारी सउद आलम ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से बिहार की राजनीति जातिवादी और सांप्रदायिक मुद्दों पर केंद्रित रही है, अब जनता जागरूक हो चुकी है और नए विकल्प की तलाश में है।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद डॉ. बीआर दास, बसंती देवी, उप चेयरमैन विकास राज, वार्ड प्रतिनिधि गोलू दूबे, पार्षदगण महेंद्र पांडेय, शैलेश कुशवाहा, चंदन चौधरी, अशोक पांडेय, कृष्णा श्रीवास्तव, गुड़िया देवी, पिंटू उपाध्याय, महासचिव जगदंबा वैद, कालीचरण यादव, राम निवास यादव, बंटी सरपंच, ममता देवी, रुबी किन्नर, विजय पाठक, राम कृपाल मिश्रा, आनंद मिश्रा, मनोज केसरी, हरिनारायण खरवार समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह संकल्प लिया गया कि जन संवाद और बिहार बदलाव यात्रा को पूरे शाहाबाद क्षेत्र में और तेज किया जाएगा ताकि 2025 के विधानसभा चुनाव में एक नई राजनीति की शुरुआत हो सके।