सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव बने नागेन्द्रनाथ ओझा, मिला सम्मान

Nagendranath Ojha became the national secretary of CPI, got the honor

सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव बने नागेन्द्रनाथ ओझा, मिला सम्मान

केटी न्यूज/ डुमरांव

डुमरांव सीपीआई के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व राज्य सभा सांसद नागेन्द्रनाथ ओझा को सीपीआई का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। उन्हें सीपीआई का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर उनके समर्थकों तथा चाहने वालों में खुशी व्याप्त है। राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद रविवार को वे पहली बार डुमरांव आए। इस दौरान सामाजिक मंच के बैनर तले उन्हें सम्मानित किया गया। सामाजिक मंच के अग्रणी प्रदीप शरण के नेतृत्व मंे आयोजित सम्मान समारोह में श्री ओझा को फूल मालाओं से लाद दिया गया। इस दौरान लोगों ने उन्हें सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव बनने पर बधाई भी दी। मौके पर कामरेड सह जिला पार्षद केदार यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।