संकल्प हमारे टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं के नारों के साथ जदयू ने निकाली साइकिल रैली
मतदाता विशेष पुनरीक्षण जागरुकता अभियान को सफल बनाने तथा सभी वैध व योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जदयू ने मंगलवार को साइकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।

केटी न्यूज/डुमरांव
मतदाता विशेष पुनरीक्षण जागरुकता अभियान को सफल बनाने तथा सभी वैध व योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने के लिए जदयू ने मंगलवार को साइकिल रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।
यह साइकिल रैली जदयू प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर निकाला गया था, जो नया थाना से नया तालाब रोड, पुराना थाना रोड, गोला रोड, चौक रोड होते हुए राजगढ़ चौक तक पहुंचा। इस दौरान जदयू कार्यकर्ता मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने एवं मतदाता जागरुकता को लेकर साइकिल से रैली निकाल लोगों को जागरूक किए।
साइकिल रैली कार्यक्रम प्रखंड जदयू सह नगर जदयू के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई थी, जिसकी अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजय चंद लोदी एवं संचालन नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डुमरांव विधान सभा के प्रभारी सह बीएलए - वन नथुनी प्रसाद खरवार, डुमरांव विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजूम आरा, जदयू के बरिष्ठ नेता सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार सिंह,
जदयू नेता प्रशांत कुमार उर्फ सोनू सिंह, जदयू के जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रीति पटेल, जिला महासचिव संजय सिंह, जिला महासचिव विनोद सिंह, जिला सचिव संजय राय, जिला सचिव पारस चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शोहराब कुरैशी, बबन खरवार, विमलेश सिंह, उमेश गुप्ता, गजेन्द्र खरवार, लक्ष्मण चौधरी,
राजेश खरवार, पंकज उपाध्याय, ओम प्रकाश खरवार, जुगनु, संत गोंड, अजय सिंह, राजेश खरवार सहित अन्य सैकडों कार्यकर्ता इस साइकिल रैली में शामिल हुए तथा मतदाताओं को विशेष पुनरीक्षण अभियान के लिए प्रेरित किए।