शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण, नामजद प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में किशोरी के पिता भुअर पंडित ने गांव के ही अर्जुन पासवान के खिलाफ नावानगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण, नामजद प्राथमिकी दर्ज

केटी न्यूज/नावानगर

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में किशोरी के पिता भुअर पंडित ने गांव के ही अर्जुन पासवान के खिलाफ नावानगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित पिता ने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग बेटी को अर्जुन पासवान द्वारा बहला-फुसला कर घर से गायब कर दिया गया है। उन्होंने आशंका जताई है कि आरोपी युवक ने शादी की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है और जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है। गांव में इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।