नगर निकाय चुनाव: नामांकन के तीसरे दिन 22 ने किया नामांकन, पूरे दिन गुलजार रहा अनुमंडल कार्यालय

नगर निकाय चुनाव: नामांकन के तीसरे दिन 22 ने किया नामांकन, पूरे दिन गुलजार रहा अनुमंडल कार्यालय

- उप मुख्य पार्षद के एक तथा विभिन्न वार्डों के पार्षद पद के 21 प्रत्याशियों ने भरा नामजदगी का पर्चा

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में नगर परिषद चुनाव का नमांकन जारी है। तीसरे दिन उप मुख्य पार्षद पद के एक तथा पार्षद पद के 21 समेत कुल 22 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भरा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह पहला मौका था जब इतनी बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन फार्म भरने अनुमंडल कार्यालय गए थे। प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के कारण पूरे दिन अनुमंडल कार्यालय गुलजार रहा। नामांकन के दौरान अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

प्रत्याशियों के साथ सिर्फ निर्धारित संख्या में प्रस्तावक व समर्थकों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था। वही कड़ी धूप व लू के बावजूद बैरेकेटिंग के बाहर पूरे दिन लोग उमड़े रहे। निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम द्वारा प्रत्याशियों तथा उनके प्रस्तावक व समर्थक का नामांकन फार्म जमा कराया जा रहा था।

उप मुख्य पार्षद पद का खुला खाता, तीसरे दिन भी मुख्य पार्षद पद का नहीं शुरू हुआ नामांकन

जिन प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है उनमें पुराना भोजपुर से उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी दशरथ चौधरी ने नमांकन फार्म जमा किया है। उपमुख्य पार्षद पद पर नामजदगी का पर्चा भरने वाले वे पहले प्रत्याशी बने है। हालांकि तीसरे दिन भी मुख्य पार्षद पद का खाता नहीं खुल सका है।

वही निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 29 से पूर्व पार्षद मो कस्मुद्दीन, वार्ड 32 से पूर्व मुख्य पार्षद विभा देवी, वार्ड 34 से बैजंती देवी, वार्ड 17 से आभा कुमारी, 20 से कंचन सिन्हा, 21 से इमरान अंसारी, 24 सुशीला देवी, 25 से सुबोध कुमार सिन्हा उर्फ टिंकू, 25 से कलीम अहमद खां, 26 से कंचन देवी, मोशरत जहां व निरंजन देवी, 27 से मीना देवी, वार्ड 2 से प्रियंका कुमारी, अनिता देवी, वार्ड 3 से योगेन्द्र सिंह, राजेश चौधरी, वार्ड 4 से उपेन्द्र चौधरी, 5 से मो अफजल खां, 14 से कलावती देवी, 15 से मीना देवी ने अपने-अपने वार्ड से वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन फार्म जमा किया है।